जिला स्तरीय शतरंज चैंपियनशिप बारामूला संपन्न

जिला स्तरीय शतरंज चैंपियनशिप बारामूला संपन्न


जम्मू, 9 दिसंबर । जिला ओलंपिक एसोसिएशन बारामूला द्वारा जेएंडके स्पोर्ट्स काउंसिल के सहयोग से आयोजित जिला स्तरीय शतरंज चैंपियनशिप मंगलवार को यहां वेल्किन एजुकेशनल ट्रस्ट सोपोर में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस ओपन चैंपियनशिप में जिले के विभिन्न स्कूलों और क्लबों के लड़के-लड़कियों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी करते हुए अपनी रणनीति, कौशल और मानसिक फुर्ती का शानदार प्रदर्शन किया।

चैंपियनशिप का लक्ष्य जमीनी स्तर पर शतरंज प्रतिभाओं को निखारना तथा ऐसे खिलाड़ियों की पहचान करना था जो आगे यूटी-स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व कर सकें। बड़ी संख्या में प्रतिभागियों की उपस्थिति ने जिले में शतरंज के बढ़ते आकर्षण और बच्चों में खेल के प्रति जागरूकता को स्पष्ट रूप से दर्शाया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एसआरएम वेल्किन एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन हाजी अनायत उल्लाह हाजिनी थे, जिन्होंने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया। आयोजकों ने सभी खिलाड़ियों, अधिकारियों और मेहमानों को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इसी तरह की सहभागिता से ही प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मंच मिलता है।

इस अवसर पर सोपोर क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष माजिद बशीर, जेएंडके स्पोर्ट्स काउंसिल के पूर्व मुख्य खेल अधिकारी पीरजादा अब्दुल कयूम, एकेएफआई के तकनीकी अधिकारी खजीर मोहम्मद गनई, पीईटी स्मार्ट स्कूल सिस्टम के जहूर अहमद सहित कई छात्र, खेल प्रेमी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।