बरेली, 9 दिसंबर (हि.स.) । उत्तर प्रदेश में बरेली जिले की थाना प्रेमनगर पुलिस ने मंगलवार को छह साल से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी ठग पवन शर्मा को गिरफ्तार किया हैं ।
एसपी सिटी मानुष पारिख ने बताया आरोपित रियल स्टेट प्रोजेक्ट्स के नाम पर सैकड़ों लोगों से प्लॉट दिलाने का लालच देकर करोड़ों रुपये हड़प चुका है। पुलिस से बचने के लिए वह लगातार अपना ठिकाना बदलता रहता था । 2-3 महीने से ज्यादा एक जगह नहीं रुकता था।
आरोपित ने वर्ष 2019 में प्रेस्टीज इंफ्रा डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड, जिसेई को बाद में प्रेस्टीजियस सहकारी आवासीय समिति व प्रतिष्ठा प्रोड्यूसर कंपनी नाम से संचालित किया । उसने प्रेमनगर क्षेत्र स्थित चौधरी कॉम्प्लेक्स में ऑफिस खोलकर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी की थी। लोगों से किश्तों में रकम ली और प्लॉट देने की जगह आरोपित फरार हो गए। पूर्व में इस मुकदमे में चार आरोपित जेल भेजे जा चुके हैं।
फरार पवन की गिरफ़्तारी के लिए टीम दबिश दे रही थी। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। मंगलवार सुबह पुलिस ने झूमका चौराहा से उसे दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपित ने स्वीकारा कि वह हैदराबाद में भी साइबर फ्रॉड में गिरफ्तार हो चुका है। रकम इकट्ठा होते ही बरेली छोड़कर भाग जाता था। वह फिर से ऐसे ही कारनामे करने की फिराक में था कि पुलिस ने उसे धर दबोचा। उसके खिलाफ बरेली, कासगंज, खीरी, पीलीभीत, रामपुर, वाराणसी, बदायूं और शाहजहांपुर में धोखाधड़ी के 12 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
---------
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार



