रसिकबिल मिनी चिड़ियाघर पहुंचे मुख्य सचिव, विकास कार्यों की लिया जायज़ा

कूचबिहार, 09 दिसंबर (हि. स.)। बक्शीरहाट के रसिकबिल मिनी चिड़ियाघर का निरीक्षण करने के लिए मंगलवार सुबह राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत पहुंचे। उनके साथ अतिरिक्त जिलाधिकारी और महकमा शासक किंशुक माइती भी मौजूद थे। चिड़ियाघर में पहुंचने पर डीएफओ असिताभ चटर्जी, एडीएफओ बिजन कुमार नाथ सहित वन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

मिली जानकारी के अनुसार, मुख्य सचिव ने चिड़ियाघर के विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया। खासतौर पर हिरणों के एनक्लोजर और चिताबाघ को करीब से देखकर वे काफी प्रभावित हुए। इसके बाद वे सीधे तूफानगंज-1 ब्लॉक के चिलाखाना-2 ग्राम पंचायत के घोगारकुठी क्षेत्र में पहुंचे, जहां उन्होंने पथश्री सड़क, स्वास्थ्य केंद्र और आंगनवाड़ी केंद्र की स्थिति की भी समीक्षा किया। रसिकबिल में मुख्य सचिव के दौरे से स्थानीय लोगों में विकास को लेकर नई उम्मीद जगी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार