मुख्य सचिव ने जम्मू-कश्मीर के सभी जीएमसी में एमबीबीएस और पीजी सीटों के विस्तार पर दिया ज़ोर
- Neha Gupta
- Dec 09, 2025

जम्मू, 9 दिसंबर । मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने आज जम्मू-कश्मीर में हेल्थ एंड मेडिकल एजुकेशन (एचएंडएमई) डिपार्टमेंट द्वारा सरकारी मेडिकल कॉलेजों (जीएमसी), डेंटल कॉलेजों, आयुर्वेदिक और यूनानी कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट सीटों को बढ़ाने के काम की समीक्षा करने के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में हेल्थ एंड मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी; स्कीम्स के डायरेक्टर; सरकारी मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपल; कोऑर्डिनेशन के डायरेक्टर; और डिपार्टमेंट के दूसरे सीनियर अधिकारी शामिल हुए।
बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने पिछले एकेडमिक ईयर में बढ़ाई गई एमडी/एमएस डीएम/एमसीएच, डीएनबी और एमडीएस सीटों का डिटेल में मूल्यांकन किया और आने वाले सेशन में और बढ़ाने के लिए मेडिकल कॉलेजों द्वारा तैयार किए गए रोडमैप की समीक्षा की। जम्मू-कश्मीर में सुपर-स्पेशियलिटी हेल्थ केयर को मजबूत करने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए उन्होंने दो सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और स्कीम्स मेडिकल कॉलेज को अगले एकेडमिक सेशन से डीएम और एमसीएच सीटों का अलॉटमेंट पक्का करने का निर्देश दिया।
मुख्य सचिव ने अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों के लिए मंज़ूर की गई एक्स्ट्रा एमबीबीएस सीटों के स्टेटस की भी समीक्षा की और बाकी इंस्टीट्यूशन से कहा कि जैसे ही नेशनल मेडिकल कमीशन एप्लीकेशन पोर्टल खोलेगा, वे एक्स्ट्रा 50 एमबीबीएस सीटों के लिए आवेदन करें। उन्होंने बैठक में बताया कि पोर्टल खुलने के तुरंत बाद कॉलेज-वाइज़ असेसमेंट किया जाएगा ताकि प्रोग्रेस पर करीब से नज़र रखी जा सके और समय पर सबमिशन पक्का किया जा सके।
इसके अलावा चीफ सचिव ने जम्मू और श्रीनगर के सरकारी डेंटल कॉलेजों के प्रिंसिपल को नए एमडीएस कोर्स शुरू करने और एडमिशन कैपेसिटी बढ़ाने के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने आयुर्वेदिक और यूनानी कॉलेजों से भी अपने-अपने इंस्टीट्यूशन में सीटें बढ़ाने के लिए एक्टिवली कोशिश करने को कहा।
हेल्थ और मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी, डॉ. सैयद आबिद राशिद शाह ने मीटिंग में बताया कि हर मेडिकल इंस्टीट्यूशन ने यूजी और पीजी सीटों को बढ़ाने के लिए एक नोडल ऑफिसर बनाया है ताकि एनएमसी के नियमों का सख्ती से पालन हो सके और कानूनी ज़रूरतें समय पर पूरी हो सकें।
उन्होंने बताया कि आने वाले 2026-27 सेशन के लिए इंस्टिट्यूशन एमडी/एमएस सीटें, 35 डीएनबी सीटें और 36 डीएम/एमसीएच सीटें जोड़ने का प्रपोज़ल दे रहे हैं।
एमबीबीएस एडमिशन के बारे में सचिव ने बताया कि अनंतनाग, बारामूला, राजौरी और डोडा में जीएमसी के लिए 50-50 एक्स्ट्रा सीटें मंज़ूर की गई हैं, जबकि जीएमसी श्रीनगर और जीएमसी जम्मू में 20-20 सीटें जोड़ी गई हैं। उन्होंने आगे बताया कि उधमपुर, राजौरी, हंदवाड़ा और स्कीम्स बेमिना में जीएमसी आने वाले सेशन में 50 एक्स्ट्रा एमबीबीएस सीटों के लिए अप्लाई करने का प्लान बना रहे हैं।
स्कीम्स के डायरेक्टर, डॉ. मोहम्मद अशरफ गनी ने मीटिंग में आने वाले एनएमसी एप्लीकेशन विंडो के दौरान सीटों में अच्छी-खासी बढ़ोतरी के लिए अप्लाई करने की इंस्टिट्यूशन की तैयारियों के बारे में बताया।



