अहमदनगर में दो वाहनों की टक्कर में दो की मौत

मुंबई, 09 दिसंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में अहमदपुर-नांदेड़ नेशनल हाइवे पर अहमदपुर बाइपास के पास मंगलवार को सुबह कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। अहमदनगर पुलिस ने इस घटना में दोनों मृतकों का शव बरामद कर सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की छानबीन जारी है।

घटना की जांच कर रहे पुलिस निरीक्षक विनोद मेत्रेवार ने मंगलवार को बताया कि आज सुबह रविकुमार तुकाराम दराडे और उसका दोस्त सागर दिलीप सासने शिरुर ताजबंद से अहमदपुर की ओर कार से जा रहे थे। इसी दौरान कार उसी रोड पर नांदेड़ की ओर जा रहे एक ट्रक से पीछे की ओर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार चकनाचूर हो गई और वह पूरी तरह से ट्रक के नीचे चली गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और कार को ट्रक के नीचे से क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला । इसके बाद कार से दोनों का शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अहमदपुर के सरकारी ग्रामीण अस्पताल भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव