सिरसा: हेरोइन के साथ दो महिलाओं समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

हेरोइन तस्करी मामले में पुलिस गिरफ्त में आरोपी महिला।

सिरसा, 9 दिसंबर (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन अभियान के तहत नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए बीस ग्राम हेरोइन बरामद कर दो महिला तस्करों सहित तीन लोागों को सिरसा जिले क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। सीआईए ऐलनाबाद प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मबीर सिहं ने मंगलवार को बताया कि पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान एमसी कॉलोनी सिरसा क्षेत्र में मौजूद थी। इस दौरान एमसी कॉलनी सिरसा की गली में एक महिला खड़ी दिखाई दी जो कि पुलिस को देखकर वापस स मुडक़र खिसकने का प्रायस किया करने लगी। महिला पुलिस कर्मचारी की सहायता से महिला सुखजीत कौर पत्नी सदा सिंह निवासी ओटू रानियां जिला सिरसा को गिरफ्तार कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जेे हजारों रुपए की 7 ग्राम 68 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। एक अन्य मामले में एबीवीटी स्टाफ सिरसा पुलिस ने ऑटो मार्किट सिरसा से एक महिला को 6 ग्राम 52 मिलीग्राम हेरोइन सहित काबू किया है। आरोपी महिला की पहचान इंद्रा निवासी सिरसा के रूप में हुई है। इसके अलावा सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बरुवाली रोड़ टी प्वांइट भावदीन से रघुबीर सिंह पुत्र राम सिंह निवासी झंडा कलां को काबू कर उसके कब्जे से 7 ग्राम 35 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की है। सीआईए ऐलनाबाद प्रभारी धर्मबीर सिंह ने बताया की गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों के खिलाफ संबंधित थानों में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच संबंधित थानों को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार की गई दोनों महिला को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है जबकि आरोपी युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma