चुडधार में दो नई सराय बनाने की तैयारी

नाहन, 07 दिसंबर (हि.स.)। चूड़ेश्वर सेवा समिति पांवटा साहिब ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। समिति आज लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में बैठक के लिए जुटी, जहां यात्रा मार्ग पर बढ़ती भीड़ और ठहरने की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

समिति इकाई पांवटा साहिब के अध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि चूड़ेश्वर धाम की यात्रा के दौरान यात्रियों को बेहतर आवासीय सुविधा देने के लिए चूड धार में दो नई सराय (धर्मशालाएँ) बनाने की योजना तैयार की गई है। निर्माण कार्य की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

समिति ने घोषणा की कि 13 दिसंबर को पांवटा साहिब में केंद्रीय चूड़ेश्वर सेवा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होगी, जिसमें उत्तराखंड सहित कई क्षेत्रों के केंद्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक के लिए पांवटा में बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं।

ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि यदि चूड धार में निर्माण के लिए फॉरेस्ट विभाग की अनुमति समय पर नहीं मिलती, तो समिति योजना में देरी नहीं करेगी। इसके लिए वैकल्पिक प्रबंध किए जा रहे हैं।समिति ने स्पष्ट किया कि चूड़ेश्वर यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह उनकी पहली प्राथमिकता है। सरायों व शिविरों के विस्तार से यात्रा मार्ग को और आरामदायक, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर