मुरादाबाद, 09 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में डायरिया से डर नहीं कार्यक्रम के तहत मंगलवार को एक स्थानीय होटल में पापुलेशन सर्विसिस इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इण्डिया) व केनव्यू के तत्वावधान में केमिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन व दवा व्यापारियों की अभिमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला में तय हुआ कि डायरिया के प्रति लाेगाें काे जागरुक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
कार्यशाला की अध्यक्षता मुरादाबाद केमिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष तनुज अग्रवाल ने की। कार्यशाला में पीएसआई इंडिया की प्रतिनिधि कोमल घई एवं मोहम्मद रिजवान ने कार्यक्रम की जानकारी दी। केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव सुशील कुमार ने सभी का धन्यवाद देते हुए कार्यशाला का समापन किया।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



