रायपुर : पत्नी ने सोते हुए पति को जिंदा जलाया, उपचार के दाैरान माैत
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
रायपुर 9 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी रायपुर के डीडी नगर इलाके में पत्नी ने अपनी पति को जिंदा जलाकर मार डाला। बताया जा रहा है कि बीती रात पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद हुआ, जिसके बाद गुस्से में पत्नी ने पति पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और दरवाजा बंद कर भाग गई। झुलसे पति की इलाज के दौरान मौत हो गई ।
डीडी नगर पुलिस के मुताबिक रायपुर के डीडी नगर निवासी अरुण पटवा (45) 8 दिसंबर को भतीजी की शादी में शामिल होकर देर रात घर लौटा था। इसी दौरान पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। परिजनों के अनुसार विवाद के बाद अरुण सोने चला गया, तभी पत्नी ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और दरवाजा बाहर से बंद कर माैके से फरार हाे गई। आग में झुलसे अरुण ने शोर मचाया तो पड़ोसी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। 70 प्रतिशत तक झुलस चुके अरुण को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उपचार के दाैरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों का कहना है कि अरुण और उसकी पत्नी की शादी करीब 22 साल पहले हुई थी। उनकी कोई संतान नहीं है। शादी के कई सालों से दंपत्ति के बीच मनमुटाव चल रहा था। पहले भी विवाद के मामले थाने पहुंच चुके हैं। फिलहाल पुलिस आराेपित महिला की तलाश कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल



