चंडीगढ़ घर के अंदर से बुलेट चोरी:सीसीटीवी में दिखे दो चोर, नहीं जुटा पाई पुलिस को कोई सुराग, वर्ष 2014 में निकलवाई बुलेट
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
चंडीगढ़ सेक्टर-42 में तड़के सुबह घर के अंदर खड़ी बुलेट चोरी हो गई। चोरी की पूरी वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस चोरों तक अभी तक नहीं पहुंच पाई है। सीसीटीवी फुटेज में दो चोर एक बाइक पर आते दिखाई दे रहे हैं। दोनों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ है और सिर पर सर्दी वाली टोपी डाल रखी है। फुटेज के मुताबिक दोनों चोर चोरी करने से पहले घर के बाहर काफी देर तक बाइक पर बैठकर इधर-उधर घूमते रहे। इससे साफ पता चलता है कि वे मौका देखकर वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। जब उन्हें यकीन हो गया कि आसपास कोई जाग नहीं रहा, तो उनमें से एक युवक बाइक से उतरा और घर का मुख्य दरवाजा खोलकर अंदर घुस गया। कुछ ही पलों में वह बुलेट को बाहर निकालकर अपने साथी के साथ फरार हो गया। पूरी घटना सुबह करीब 4 बजे की है। वर्ष 2014 में निकलवाई बुलेट बुलेट मालिक दविंदर के मुताबिक वह प्राइवेट काम करता है और वर्ष 2014 में उसने लंबे समय तक पैसे जोड़कर यह बुलेट खरीदी थी। रोजाना की तरह उसने रात को पहले अपना स्कूटर और फिर बुलेट घर के अंदर पार्क की थी, लेकिन सुबह उठकर देखा तो बुलेट गायब थी। आसपास तलाश करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला। जब उसने सीसीटीवी देखा तो चोरी की घटना सामने आई। दविंदर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है, लेकिन अभी तक पुलिस न तो चोरों का कोई पता लगा पाई है और न ही बुलेट बरामद हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में लगातार हो रही चोरियों के बावजूद रात के समय पुलिस गश्त बेहद कम है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि सुरक्षा बढ़ाई जाए।



