चंडीगढ़ में चलती बीएमडब्ल्यू में लगी आग:सेक्टर 22/23 डिवाइडिंग रोड पर बड़ा हादसा टला, युवक की जान बाल–बाल बची

चंडीगढ़ में सोमवार देर रात सेक्टर 22/23 की डिवाइडिंग रोड पर चलते हुए एक बीएमडब्ल्यू कार अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुँचे। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। साहिल ने बताया कि कार का इंश्योरेंस नहीं था। सर्विस करवाकर घर लौट रहा था सेक्टर 15 निवासी साहिल मोहाली फेज-12 से अपनी 2013 मॉडल BMW की सर्विस करवाकर घर लौट रहा था। जैसे ही वह सेक्टर 22/23 की डिवाइडिंग रोड पर पहुँचा, कार के बोनट से अचानक तेज धुआँ निकलने लगा। साहिल ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत कार रोककर बाहर छलांग लगा दी। कुछ ही सेकेंड में पूरी कार आग की चपेट में आ गई। लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में पूरी बीएमडब्ल्यू राख में तब्दील हो गई। हादसे के चलते सड़क पर लोगों की भीड़ लग गई और हड़कंप मच गया। मौत से ज्यादा कीमती कोई गाड़ी नहीं मौके पर पहुंचे सेक्टर 22 चौकी इंचार्ज सुदेश ने उसे संभाला और हौसला देते हुए कहा बेटा, मौत से ज्यादा कीमती कोई गाड़ी नहीं होती। गाड़ी फिर आ जाएगी, लेकिन जान नहीं। शुक्र मनाओ कि तुम समय रहते बाहर कूद गए। सुदेश ने बताया कि कुछ सेकेंड की देरी होती तो आग बढ़ने पर कार ऑटोमैटिक लॉक हो सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था। देखिए आग लगने के बाद की फोटो........