पंजाब पुलिस की कॉन्फ्रेंस कॉल की FIR आई सामने:AI से बनाने का आरोप; SIT ने सुखबीर सिंह बादल समेत 6 को तबल किया

पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव के दौरान पुलिस के अफसरों की कथित कॉन्फ्रेंस कॉल को लेकर दर्ज FIR की कॉपी सामने आई है। यह FIR CIA स्टाफ के प्रभारी इंसपेक्टर प्रदीप सिंह बाजवा के बयानों पर साइबर सेल पटियाला में दर्ज की गई। जिसमें कहा गया है कि AI से इसे बनाकर वायरल किया गया। इस मामले की जांच SIT करेगी, जिसे पंजाब सरकार ने नियुक्त किया है। SIT शिरोमणि अकाली दल द्वारा दर्ज शिकायत और FIR दोनों की पड़ताल करेगी। हालांकि, SIT प्रभारी के साथ अभी किसी अधिकारी की तैनाती नहीं की गई है और वह अपने लिए अधिकारी की नियुक्ति स्वयं करेंगे। जांच के तहत शिकायतकर्ता अर्शदीप सिंह कलेर, शिअद पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, यूथ अकाली दल नेता सर्बजीत सिंह झिंजर, सोशल मीडिया पर कॉल वायरल करने वाले तरनदीप सिंह धालीवाल समेत कुल छह लोगों को आज (7 दिसंबर को) सेक्टर-9 पुलिस हैडक्वार्टर चंडीगढ़ पूछताछ के लिए तलब किया गया है। पहले जानिए साइबर सेल में दर्ज FIR की अहम बातें.... सुखबीर बादल के एक्स हैंडल से शेयर हुआ था वीडियो वायरल वीडियो सुखबीर सिंह बादल के एक्स हैंडल पर शेयर किया गया था। जिसके बाद इसे सभी वॉट्सऐप ग्रुपों और अन्य जगह पर शेयर किया गया था। वीडियो वायरल होने के बाद पटियाला पुलिस के एक्स हैंडल पर इस पर स्पष्टीकरण दिया था कि यह वीडियो फेक है और इसे गलत तरीके से AI से बनाकर वायरल किया गया है, ताकि प्रदेश में ला एंड ऑर्डर की स्थिति को प्रभावित किया जा सके। शिअद ने दी थी चुनाव आयोग और हाईकोर्ट में शिकायत शिरोमणि अकाली दल की तरफ से एडवोकेट अर्शदीप सिंह कलेर ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट और चुनाव आयोग को शिकायत देकर जांच की मांग की थी। यही नहीं पार्टी की तरफ से SSP पटियाला के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई है। 6 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया- एडीजीपी एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर एसपीएस परमार ने कहा कि मुझे सरकार की तरफ से वायरल हुई वीडियो कॉल और साइबर सेल पटियाला में दर्ज हुई FIR की जांच करने के आदेश दिए गए हैं। जांच के लिए शिकायतकर्ता अर्शदीप कलेर, सुखबीर सिंह बादल, झिंजर और इसे वायरल करने वाले छह लोगों को जांच के लिए बुलाया है। हमने इनसे वीडियो और इसे अलग अलग जगह पोस्ट करने के सोर्स संबंधी जानकारी हासिल करनी है। ताकि जांच को आगे बढ़ाया जा सके। ******************** इस खबर को भी पढ़ें: पंजाब पुलिस के अफसरों की कथित ऑडियो वायरल: सुखबीर बादल का दावा- SSP ने DSP's को कहा, जो भी धक्कामुक्की करनी, गांव-घर में करो​​​​​​​​​​​​​​ पंजाब में जिला परिषद-ब्लॉक समिति चुनाव के बीच अकाली दल (बादल) के प्रधान सुखबीर बादल ने कॉन्फ्रेंस कॉल पर हुई एक मीटिंग की ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी की है। सुखबीर बादल का दावा है कि यह मीटिंग पटियाला पुलिस के अधिकारियों के बीच हो रही है। उसमें SSP अलग-अलग DSP से बात कर रहे हैं। जिसमें सिक्योरिटी अरेंजमेंट के दौरान विरोधी उम्मीदवारों से नामांकन के वक्त धक्केशाही के बारे में प्लानिंग की जा रही है। विरोधी उम्मीदवारों को उनके घर-गांव से लेकर नामांकन केंद्र के बाहर तक रोकने के बारे में कहा जा रहा है। (पूरी खबर पढ़ें)