अब विदेश बैठे साबा गोबिंदगढ़ की गोल्डी को धमकी:गुरलाल और मूसेवाला की हत्या में तेरी मदद की मगर तू गदार निकला, बोला किसी भी बिल में छिपकर बैठजा छोडेंगे नहीं,

चंडीगढ़ में इंद्रजीत पैरी की हत्या के बाद गैंगस्टर सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। पहले हैरी बॉक्सर, फिर लारेंस बिश्नोई की कॉल रिकार्डिंग, फिर गोल्डी बराड़ के बाद अब साबा गोबिंदगढ़ का धमकी भरा वॉयस नोट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस वजह से सुरक्षा एजेंसियों भी हरकत में हैं। इस वॉयस नोट की सबसे बड़ी हैरानी वाली बात यह है कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला और गुरलाल बराड़ की हत्या के पीछे गोल्डी बराड़ का बताया जा रहा है। साबा का कहना है कि उसने ही गोल्डी बराड़ के लिए पैसे, ऑटोमेटिड हथियार, पुलिस वर्दियों और हथकडियों तक का इंतजाम किया था। पढिए...साबा गोबिंदगढ़ ने अपने वायस नोट में क्या कहा कौन है साबा गोबिंदगढ़ साबा गोबिंदगढ़ लारेंस विश्नोई और गोल्डी बराड़ के संयुक्त ग्रुप का सदस्य था, उसके खिलाफ हत्या, लूटपाट, हथियार सप्लाई और टारगेट किलिंग जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह इस समय अमेरिका में बैठकर अपना नेटवर्क चला रहा है। इससे पहले गोल्डी बराड़ के लिए काम कर रहा था और अब वह लारेंस के साथ है। आरोप है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के अलावा दूसरे बड़े अपराधों में हथियार उसके द्वारा मुहैया करवाए गए थे।