चंडीगढ़ में 2 टिप्परों के काटे गए चालान:डड्डूमाजरा में कूडा फेंकते पकड़े गए, 26802 हजार रुपए का जुर्माना वसूला
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
चंडीगढ़ के डड्डूमाजरा में अवैध रूप से मलबा फेंकने पर चंडीगढ़ नगर निगम ने सख्त कार्रवाई करते हुए प्रशासन के दो टिप्परों के खिलाफ कार्रवाई की है। दोनों टिप्परों के 13,401-13,401 रुपए के चालान काटे गए हैं। दोनों गाड़ियां CD वेस्ट और कूड़ा-कचरा मिलाकर प्रशासनिक जमीन पर डालते हुए पकड़ी गईं। बताया जा रहा है कि यह मलबा सेक्टर-25 से लाया गया था। टीम ने मौके पर ही पुलिस को सूचना दी और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह टिप्पर नगर निगम के लिए कूडा उठाने का काम करते हैं। आयुक्त बोले-किसी भी हालत में अवैध डंपिंग बर्दाश्त नहीं नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने घटना को गंभीर माना है। उन्होंने सभी ठेकेदारों, ड्राइवरों, हेल्परों और फील्ड स्टाफ को कड़ी चेतावनी दी कि“कचरा मिलाना, अवैध डंपिंग या निगम वाहनों का गलत इस्तेमाल किसी कीमत पर नहीं चलेगा।” आयुक्त ने साफ निर्देश दिए कि CD वेस्ट केवल तय रीसाइकलिंग और प्रोसेसिंग प्लांट पर ही ले जाया जाए। नियम तोड़ने वालों पर भारी चालान, सस्पेंशन और जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई होगी। GPS सिस्टम लगेंगे, निगरानी होगी और सख्त आयुक्त ने कहा कि, कर्मचारी और आउटसोर्स स्टाफ अनुशासन का पालन करें। किसी भी तरह की लापरवाही शहर की सफाई व्यवस्था को सीधे नुकसान पहुंचाती है।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वाहनों पर GPS-आधारित निगरानी बढ़ाई जाए और कचरा प्रबंधन प्रोटोकॉल की शतप्रतिशत पालना सुनिश्चित की जाए।



