घमासान के बीच राजा वडिंग का ब्यान:बोले कांग्रेस को कमजोर करने की हो रहीं साजिशें होंगीं कमजोर, AAP पर पुलिस के दुरुपयोग से ध्यान भटकाने का आरोप

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस को कमजोर करने की सभी साजिशें नाकाम की जाएंगी। उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी (AAP) जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में पुलिस के दुरुपयोग से नजरें हटाने के लिए नया विवाद खड़ा कर रही है। सनसनी फैलाकर मुद्दों से भटकाने की कोशिश राजा वडिंग ने कहा कि जब AAP पुलिस के कथित दुरुपयोग को लेकर घिरी हुई थी और उसके पास कोई जवाब नहीं था, तब अचानक ऐसे “सनसनीखेज लेकिन बेबुनियाद” दावे सामने आए, जिनका मकसद जनता का ध्यान भटकाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा और AAP दोनों ही ध्यान भटकाने के लिए अपने पुराने और भविष्य के नेताओं का सहारा लेते हैं। पंजाब को स्थिर विकल्प सिर्फ कांग्रेस ही दे सकती है कांग्रेस नेता ने कहा कि AAP सरकार पंजाब को हर मोर्चे पर विफल कर चुकी है और राज्य को स्थिर और विश्वसनीय विकल्प सिर्फ कांग्रेस ही दे सकती है। जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के प्रचार के दौरान वडिंग ने कहा कि कांग्रेस को जमीनी कार्यकर्ता चला रहे हैं, जो रोजाना AAP सरकार के दबाव और धमकियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सिर्फ चुनाव आते ही सक्रिय होते हैं और अब वे “विरोधियों की भाषा” बोलने लगे हैं। कहीं और से लिखकर दिए जा रहे बयान वडिंग ने आरोप लगाया कि हाल के विवादित बयान “कहीं और से स्क्रिप्ट” किए हुए लगते हैं, जिनका उद्देश्य AAP सरकार के पुलिस और कानून के खुले दुरुपयोग से ध्यान हटाना है।