झुंझुनू, 9 दिसंबर (हि.स.)। झुंझुनू जिले के मंडावा रोड पर सोमवार रात को हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जावेद (26) पुत्र इस्माइल, फतेहपुर के वार्ड 18 का रहने वाला था और झुंझुनूं में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। हादसा वापस लौटते समय तेतरा गांव के पास हुआ।
पुलिस के अनुसार जावेद की बाइक अचानक बेकाबू हो गई और सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड के लोहे के पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि जावेद को सिर और शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के समय बाइक पर जावेद के साथ एक अन्य युवक भी सवार था। उसे ज्यादा चोटें नहीं आईं और उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मंडावा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। दुर्घटना के बाद मृतक के परिजन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अस्पताल पहुंच गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश



