
अमेठी, 9 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र अंतर्गत खुशियालगढ़ मजरे पूरे चितई निवासी आलिया बानो, नगमा, उजमा तथा फिजा को रविवार को शराब के नशे में बाइक सवार ने टक्कर मार दिया था। इनमें इलाज के दौरान आलिया बानों की मंगलवार को मौत हो गई है। पीड़ित भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।
इस संबंध में जाम थाने के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मोहम्मद शाहरुख पुत्र मोहम्मद अमीन के द्वारा पुलिस को यह तहरीर प्रदान की गई कि नंबर निर्दिष्ट बाइक के चालक द्वारा तेजी द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर वादी की बहन आलिया बानो (13) को टक्कर मार दी गई थी जिसे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। इसी टक्कर में वादी की भतीजी नगमा (10), उजमा (8) और फिजा (7) वर्ष को भी चोट आई है। मोहम्मद शाहरुख की तहरीर पर थाना जामों में मुकदमा पंजीकृत किया है। बाइक चालक की पहचान साहब लाल पुत्र श्यामलाल निवासी बख्तावर सिंह का पुरवा मजरे भीखीपुर थाना जामो के रूप में कर ली गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी



