झज्जर, 9 दिसंबर (हि.स.)। जिला में कलोई के निकट मंगलवार सुबह हुई सड़क दुर्घटना में इसी गांव के एक युवक की मौत हो गई। वह बाइक पर सवार था। उसे एक तेज गति ट्रक की टक्कर लगी। हादसा होने के बावजूद ट्रक चालक बिना रुके फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
गांव कलोई निवासी युवक जतिन मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे बाइक पर सवार होकर घर से निकला था। गांव से निकलते ही कुछ दूरी पर ही पीछे से एक ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसके कारण युवक खूब गंभीर चोटें आई और अत्यंत खून बहने से उसकी मौत हुई है। वह माता-पिता की इकलौती संतान था। पुलिस ने दुर्घटना को लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है।
जतिन एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। रोजाना की तरह ड्यूटी जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन कुछ ही दूरी पर हादसा हो गया। गांव के सरपंच प्रदीप ने बताया कि रास्ते में गांव के निकट ही पंचर लगवाने के लिए एक कार खड़ी थी। जतिन इस कार के साथ से निकलने लगा तो बाइक को पीछे से ट्रक की टक्कर लगी। जिससे जतिन सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत फोन मिलाकर पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दी और घायल जतिन को लेकर अस्पताल के लिए निकले लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।
अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पहुंचकर हजार सदर थाना पुलिस में जरूरी कार्रवाई आरंभ कर दी। नागरिक अस्पताल झज्जर में पोस्टमार्टम करवाने के बाद जतिन का शव परिजनों को सौंप दिया गया। अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से मामले की जांच कर रही है। जतिन के पिता एक निजी स्कूल की बस चलाते हैं। जतिन की मौत से न केवल उनके परिवार बल्कि गांव में भी मातम का माहौल बन गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज



