सिलीगुड़ी, 07 दिसंबर (हि. स.)। शहर की सबसे व्यस्त सड़क सेवक रोड पर शनिवार देर रात एक महिला ने नशे की हालत में अपने पुरूष मित्र की तलाश में सड़क पर हंगामा मचा दिया।
वह रेस्तरां में तोड़फोड़ करने के बाद सड़क पर खड़ी कारों के कांच तोड़ने लगी। जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। महिला का हंगामा देर रात तक चली। सूचना पर पहुंचे पुरुष पुलिसकर्मियों से भी उसने बदसलूकी की। काफी देर बाद मौके पर आई महिला पुलिस ने उसे हिरासत में लिया।
आरोप है कि उसका पुरूष मित्र ऊपर पब से सारी घटना देखता रहा लेकिन नीचे नहीं उतरा। महिला का आरोप है कि उसका पुरूष मित्र मुझे रेस्तरां में छोड़कर कर चला गया। उसने मुझे धोखा दिया है। मुझे इंसाफ चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



