हिसार में लापता युवक का शव मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मौके पर पहुंची पुलिस व एफएसएल टीम ने शुरू की जांच

हिसार, 9 दिसंबर (हि.स.)। नजदीकी गांव मिर्जापुर में पांच दिन से लापता 19

वर्षीय युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान गांव के ही मोनू के रूप में हुई है, जो

4 दिसंबर की रात से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

मिली जानकारी के अनुसार मोनू 4 दिसंबर की रात खाना खाकर सोया था। अगली सुबह

वह अपने बिस्तर से गायब मिला, जबकि उसका ईयर फोन वहीं पड़ा था। परिवार ने आसपास तलाश

की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे जमा बारिश

के पानी में शव देखकर सरपंच और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया।

करीब तीन घंटे बाद एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शव का बारीकी से निरीक्षण किया।

पुलिस का कहना है कि शव के सिर पर गहरे चोट के निशान बने हुए थे। पोस्टमॉर्टम के लिए

हिसार के नागरिक अस्पताल भेज दिया।

सदर थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। परिजनों के बयान

दर्ज किए जाएंगे और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों

ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हुई बारिश के कारण सड़क किनारे काफी पानी जमा था, जहां

शव मिला।

उधर, मृतक के परिजनों ने मोनू की हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के भाई जयभगवान

ने बताया कि शव पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं, जो सामान्य मौत की ओर इशारा नहीं

करते। परिवार ने मामले की निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है। परिजनों ने यह भी

बताया कि मोनू के पिता का निधन दो साल पहले ही हो चुका है। सोनू के तीन भाई और हैं

और मां के साथ रहते हैं। सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार का कहना है कि शव की हालत देखकर

लग रहा है कि दो से तीन दिन से यह पानी में डूबा पड़ा है। शव का मुंह पानी में जमीन

के अंदर धंसा हुआ था। ऐसा लगता है शव को यहां लाकर डाला गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर