गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय टीम ने किया हिसार कैंटोनमेंट का दौरा किया

शोध सहयोग की संभावनाओं पर की चर्चा

हिसार, 9 दिसंबर (हि.स.)। यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के एमटेक (सीएसई) विद्यार्थियों

एवं शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुजविप्रौवि और दक्षिण-पश्चिम कमान के बीच हुए

एमओयू के तहत हिसार के आर्मी कैंटोनमेंट का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य गुजविप्रौवि

और रक्षा क्षेत्र के बीच संबंधों को मजबूत करना तथा आपसी हित के क्षेत्रों में नवाचार

एवं शोध को बढ़ावा देना था।

प्रतिनिधिमंडल ने सेना अधिकारियों के साथ एक उपयोगी बैठक की, जिसमें अधिकारियों

ने रक्षा-संबंधी तकनीकी आवश्यकताओं और नवाचार के उभरते अवसरों पर महत्वपूर्ण जानकारी

साझा की। दोनों पक्षों ने संयुक्त शोध परियोजनाओं, प्रौद्योगिकी विकास तथा शैक्षणिक-रक्षा

ज्ञान आदान-प्रदान की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने मंगलवार काे कहा कि गुजविप्रौवि और

दक्षिण-पश्चिम कमान के बीच हुआ एमओयू विद्यार्थियों तथा शोधार्थियों के लिए अत्यंत

उपयोगी है। इससे शोध तथा रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने भी

विद्यार्थियों के आर्मी कैंटोनमेंट दौरे को उपयोगी बताया है।

विभागाध्यक्ष प्रो. ओमप्रकाश सांगवान, विश्वविद्यालय जो अंतरराष्ट्रीय मामलों

के डीन भी हैं, ने सेना अधिकारियों को उनके सहयोग और सार्थक चर्चा के लिए धन्यवाद दिया।

बैठक का समापन दोनों पक्षों की इस साझा इच्छा के साथ हुआ कि राष्ट्रीय विकास और तकनीकी

प्रगति में योगदान देने वाली सहयोगी पहलों को आगे बढ़ाया जाए। अश्वनी कुमार और रेणु

ने दौरे के दौरान छात्रों के साथ समन्वय किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर