

धमतरी, 9 दिसंबर (हि.स.)। जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग धमतरी के संयुक्त तत्वावधान में आज मंगलवार को जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता एवं युवा उत्सव का आयोजन बाबू पंढरी राव कृदत्त इंडोर स्टेडियम, आमातालाब, धमतरी में किया गया। कलाकारों ने सत्य के प्रणेता बाबा घासीदास के अमर वचनों का नृत्य के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया।
युवा उत्सव के तहत ग्राम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरेंगा के पंथी नृत्य कलाकार मेघराज चेलक राहुल सोनकर, कृष्णा भारती, विजय बघेल, मैथिल बघेल, धर्मेंद्र सोनी, करण सोनी, मनीष सोनी, विजय भारती, पकंज भारती, पुष्पेन्द्र चेलक, लक्की चेलक, साइमन बघेल ने आकर्षक प्रस्तुति दी। इसके बाद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चर्रा के कलाकारों ने पंथी नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके बाद अन्य कलाकार मंच में अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे। सुबह 10 बजे से आयोजित इस युवा उत्सव में विकासखंड स्तर के प्रतिभागी लोक नृत्य, पंथी नृत्य, राउत नाचा, सुआ नृत्य, करमा नृत्य, लोक गीत, वाद-विवाद, कहानी लेखन, चित्रकला, कविता लेखन, नवाचार, एकांकी नाटक, पारंपरिक वेशभूषा और रॉकबैंड की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल और सांस्कृतिक गतिविधियां अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को विकसित करती हैं। केंद्र एवं राज्य सरकारें युवाओं और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। जिला स्तरीय मंच से उभरकर यही खिलाड़ी और कलाकार आगे चलकर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि जिले की युवा प्रतिभाएं खेल व संस्कृति के क्षेत्र में लगातार नई ऊंचाइयां छू रही हैं। आज धमतरी की बेटियां और युवा जिस उत्साह व लगन के साथ खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं, वह प्रेरणादायक है। खेल न केवल शारीरिक क्षमता को मजबूत करते हैं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना भी विकसित करते हैं, ऐसे आयोजन युवाओं में ऊर्जा भरते हैं और उन्हें अपने भविष्य को संवारने का अवसर प्रदान करते हैं। प्रदेश और राष्ट्र के विकास में युवा शक्ति का योगदान सबसे महत्वपूर्ण है, जब युवा अपनी प्रतिभा को पहचानते हैं और सही दिशा में आगे बढ़ते हैं, तभी समाज और देश प्रगति करता है।
जिलेभर से आए खिलाड़ियों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया। एथलेटिक्स, खो-खो, हाकी, बैडमिंटन, वॉलीबाल, कुश्ती, बास्केटबाल, फुटबाल, वेटलिफ्टिंग, रस्साकशी आदि खेलों में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा



