हिसार : फ्रॉड़ पेमेंट मामलों में पेट्रोल पंपों के खाते न हाें सीज : राजकुमार सलेमगढ़

बैंक व पुलिस कार्रवाई का ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने जताया

विरोध

पंपों के खाते सीज करने बंद नहीं किए तो हड़ताल को मजबूर होंगे पंप संचालक

हिसार, 9 दिसंबर (हि.स.)। ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के हिसार

जिला प्रधान राजकुमार सलेमगढ़ ने पुलिस प्रशासन व बैंक अधिकारियों से अनुरोध किया है

कि पेट्रोल पंप पर किसी तरह का फ्रॉड़ मामला सामने आाने पर पंप का खाता सीज न किया

जाए। उनका कहना है कि ऐसे फ्रॉड़ मामलों में पेट्रोल पंप संचालक की कोई कोई गलती नहीं

होती, उल्टा खाता सीज होने से उसका लेन-देन प्रभावित होता है और कई बार तो पंप ड्राई

होने तक की नौबत आ जाती है।

जिला प्रधान राजकुमार सलेमगढ़ ने मंगलवार काे कहा कि पेट्रोल पंप पर पेमेंट का कोई फ्रॉड़

मामला होता है तो इसमें पंप संचालक का कोई दोष नहीं है। जिला प्रधान के अनुसार आए दिन

उन्हें पंप डीलरों की ओर से शिकायतें मिलती है कि बैंक ने ऐसे मामलों में उनका खाता

सीज कर दिया।

खाता सीज होने से पेट्रोल पंप का सारा काम बंद हो जाता है। जब डीलर बैंक

अधिकारी के पास जाता है बैंक मैनेजर कहते हैं कि हम इसमें कुछ नहीं कर सकते। ऐसे में

डीलर के पास कोई दूसरा बैंक अकाउंट भी नहीं होता और पहला खाता सीज होने से उसका सारा

लेन-देन ही बंद हो जाता है। कई बार तो पेट्रोल पंप ड्राई हो जाता है। पंप बंद होने

से आम जनता के मन में यही आता है कि पंप पर कोई गड़बड़ है। ऐसे में पेट्रोल पंप की

बेवजह बदनामी होती है और पंप मालिक को भारी आर्थिक नुकसान होता है।

राजकुमार सलेमगढ़ ने कहा कि ऐसे मामलों में जब डीलर बैंक अधिकारियों के पास

जाते हैं तो वे कहते हैं ये उनका काम नहीं बल्कि पुलिस प्रशासन का काम है। पुलिस प्रशासन

के पास जाते हैं तो वे भी जवाब दे देते हैं कि ये उनका काम नहीं है और दूसरे राज्य

की पुलिस ने किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले जिले के कई पेट्रोप पंपों के साथ हो

चुके हैं और पंप संचालक बेवजह परेशान होते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर