भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी ने श्रमिकों के वेतन भुगतान में देरी के लिए विधायक नरेंद्र चक्रवर्ती को ठहराया जिम्मेदार
- Admin Admin
- Dec 07, 2025
आसनसोल, 7 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा नेता तथा पांडवेश्वर के पूर्व विधायक जितेन्द्र तिवारी ने पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बंकोला, झांझरा, सोनपुर बाजारी, पांडवेश्वर, काजोडा परियोजना में कार्यरत श्रमिकों के वेतन भुगतान की देरी को लेकर स्थानीय विधायक नरेंद्र चक्रवर्ती पर निशाना साधा है। जितेंद्र तिवारी ने तृणमूल जिलाध्यक्ष तथा विधायक नरेंद्र चक्रवर्ती पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने सोशल मीडिया फेसबुक पर इसे साझा करते हुए कहा कि एजेंट ऑफिस में कार्यरत अधिकारी की कोयला माफियों के साथ की मिलीभगत और विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती के साथ सांठ गांठ से अवैध कोयले का कारोबार चल रहे हैं। इन कोलियरी क्षेत्र में श्रमिकों द्वारा उत्पादित कोयला को विधायक ने अधिकारियों की सांठ गांठ से बिक्री कर दिया है। इसीएल के उत्पादित कोयले की कमी को पूरा करने के लिए अधिकारियों ने स्टोन डस्ट या छाई मिलकर कोयले को बिक्री किया है।
जितेन्द्र तिवारी ने विधायक नरेंद्र चक्रवर्ती पर आरोप लगाते हुये कहा कि अगर उन्हें जल्द से जल्द नहीं हटाया गया तो कोलियरी के मजदूरों का पेमेंट मिलना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने परमानेंट कांट्रेक्चुअल तथा ठेका श्रमिकों से अनुरोध किया कि आप इसका विरोध खुले तौर पर कर सकते हैं या फिर अपना समर्थन गुपचुप तरीके से भी दे सकते हैं। आपकी सुरक्षा की गारंटी भाजपा लेगी। सभी को एकजुट होकर इसके खिलाफ आंदोलन करना होगा। गोपनीय तौर से समर्थन करने वाले श्रमिकों की भी पहचान गुप्त रखी जाएगी। किसी भी श्रमिक को किसी प्रकार से परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Santosh Vishwakarma



