मंडलीय चिकित्सालय को मिली हाई-टेक सौगात, अनुप्रिया पटेल ने की अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन की शुरुआत

मीरजापुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। स्वास्थ्य सुविधाओं को गति देने की दिशा में मंडलीय चिकित्सालय को रविवार को बड़ी सौगात मिली। केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने यहां अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन किया। यह मशीन पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत स्थापित की गई है, जिसके साथ ही अस्पताल में अब 24 घंटे सीटी स्कैन जांच की सुविधा उपलब्ध हो गई है।

उद्घाटन के दौरान केंद्रीय मंत्री ने बताया कि नई मशीन से हेड इंजरी और मस्तिष्क से जुड़ी बीमारियों की जांच अब पहले की तुलना में अधिक तेज़ और सटीक हो सकेगी। समय पर निदान होने से गंभीर मरीजों के इलाज की सफलता के अवसर भी बढ़ेंगे। मरीजों को आपात स्थितियों में त्वरित राहत देने के लिए एक दूसरी सीटी स्कैन मशीन का भी शुभारंभ किया गया। इस मशीन के शुरू होने से इमरजेंसी सेवाएं और सशक्त होंगी तथा आकस्मिक मामलों में तुरंत जांच की सुविधा उपलब्ध होगी।

कार्यक्रम में मंडलीय अस्पताल के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार सिंह, विधायक रिंकी कोल, जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक जगदीश सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि और चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा