भाजपा ने प्रांतीय परिषद सदस्यों के नामों की घोषणा की
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
सीतापुर, 09 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के संगठन-पर्व के तहत चल रहे संगठन चुनाव 2024-25 में प्रांतीय परिषद सदस्यों की सूची औपचारिक रूप से मंगलवार शाम को घोषित कर दी गई है। प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय की संस्तुति के बाद प्रदेश नेतृत्व ने यह सूची फाइनल जारी की। भाजपा जिलाध्यक्ष ने मंगलवार शाम इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जिला संगठन चुनाव अधिकारी नागेंद्र गुप्ता की सहमति से जनपद से चुने गए प्रांतीय परिषद सदस्यों के नाम संगठन को भेज दिए गए हैं, जिन्हें प्रदेश नेतृत्व ने आज स्वीकृति प्रदान कर दी है।
प्रांतीय परिषद के लिए घोषित वीरेन्द्र कुमार पुरी विधानसभा लहरपुर, हरीशचन्द्र वर्मा विधानसभा महोली, शंकर दयाल भार्गव विधानसभा हरगांव, श्रीमती सीमा जैन विधानसभा बिसवां, अजय भार्गव विधानसभा मिश्रिख, अनिल यादव विधानसभा महमूदाबाद, मनोज सिंह विधानसभा सेउता, रामबक्श रावत विधानसभा सिधौली एवं श्रीमती इंदू सिंह चौहान की विधानसभा सीतापुर से प्रांतीय परिषद सदस्य घोषित किया गया है।
जिला चुनाव अधिकारी द्वारा जारी इस सूची के बाद जिले भर में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में हर्ष जताया है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से सम्पन्न हुई है और प्रदेश नेतृत्व द्वारा स्वीकृत सभी नाम अब औपचारिक रूप से प्रांतीय परिषद के सदस्य माने जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma



