सरस्वती शिशु मंदिर और दीना लॉज में भीषण अग्निकांड, दमकल दल आग बुझाने में जुटा

नैनीताल, 09 दिसंबर (हि.स.)। नैनीताल नगर के मल्लीताल क्षेत्र में चीना बाबा मंदिर के पास स्थित सरस्वती शिशु मंदिर और उसके समीप स्थित दीना लॉज होटल में मंगलवार शाम भीषण अग्निकांड होने से हड़कंप मच गया। क्षेत्र के घनी आबादी वाले हिस्से में लगी इस आग ने दोनों परिसरों में बड़ा नुकसान पहुंचाया। अग्निशमन दल, पुलिस बल और आसपास के लोग मिलकर आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास कर रहे हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार आग तेजी से फैली, हालांकि समय रहते बचाव दलों के पहुंचने से आसपास की अन्य इमारतें सुरक्षित रहीं।

बताया गया है कि आग सरस्वती शिशु मंदिर से शाम लगभग 7 बजे शुरू हुई और देखते ही देखते इसने शिशु मंदिर के सभी 6-7 कमरों को अपनी चपेट में ले लिया और लगभग सभी को खाक कर दिया। साथ ही बगल में स्थित दीना लॉज के आवासीय हिस्से को भी अपनी चपेट में ले लिया।

अग्निकांड के दौरान दीना लॉज के भीतर मौजूद लोग बाहर आ गये थे लेकिन शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य जगदीश तिवारी भीतर ही रह गये थे। वह खिड़की के रास्ते सुरक्षित बाहर निकल गये। खबर लिखे जाने तक अग्निकांड में किसी तरह की जनहानि का समाचार नहीं है। अग्निकांड पर अब काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी