170 ग्राम हेरोइन तथा तेजधार हथियार के साथ एक महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
जम्मू, 09 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू के बाहरी क्षेत्र आरएस पुरा में आज नाके के दौरान पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 170 ग्राम हेरोइन तथा तेजधार हथियार भी बरामद किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार आज सुबह दलजीत चौक आरएस पुरा में पुलिस ने नाका स्थापित किया था, तभी उन्होंने सामने से आ रहे फार्च्यूनर वाहन जिसमें तीन लोग सवार थे को रूकने का इशारा किया लेकिन वाहन चालक ने वाहन को मौके से भगाने का प्रयास किया। सतर्क पुलिस के जवानों ने थोडी दूर तक पीछा करने के बाद वाहन को घेर लिया और रोक़ लिया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से 170 ग्राम हेरोइन तथा तेजधार हथियार बरामद हुए। पुलिस ने हथियार और हेरोइन अपने कब्जे में लेकर तीनो जिसमें एक महिला और दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया तथा वाहन जब्त कर लिया है।
बताया जा रहा है कि तीनो विजयपुर तथा बसंतगढ़ के निवासी हैं। उनकी पहचान के बारे में फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता



