उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन,जांच की मांग

उत्तरकाशी, 9 दिसंबर (हि.स.)। उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने मंगलवार को जिलाधिकारी उत्तरकाशी प्रशांत आर्य को युवा कल्याण अधिकारी उत्तरकाशी के खिलाफ पांच सूत्री शिकायत पत्र सौंपकर उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने और उनकी उच्चस्तरीय जांच की मांग उठाई है।

जिलाधिकारी को साैंपे ज्ञापन में कहा गया कि सूचना के अधिकार से प्राप्त साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय दल अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी पर प्राप्त तथ्यों के आधार पर मामला बेहद गम्भीर प्रतीत होता है। उक्त अधिकारी को तत्काल प्रभाव से पद से हटाकर इनके विरुद्ध वित्तीय अनियमितता की उच्च स्तरीय जांच किया जाय।

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बताया कि जो बिन्दु निदेशालय से संबंधित है उन्हें निदेशालय भेजा जा रहा है और शिकयत पत्र पर युवा कल्याण अधिकारी की जांच के लिए जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने सोमवार को पीआरडी कार्यालय में ताला बंदी कर दिया था देर रात्रि प्रशासन के आश्वासन के बाद मोर्चा ने धरना समाप्त किया। उन्होंने इस दौरान एक कर्मचारी पर शराब पीकर कार्यालय में बैठे रहने की शिकायत की थी जिस पर कर्मचारी का पुलिस ने मेडिकल भी करवा।

इस मौके पर कैलाश थपलियाल, नवीन चौहान , मनदेव राणा आदि मौजूद रहे है।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल