चंपावत, 09 दिसंबर (हि.स.)। चम्पावत जिले के बराकोट विकासखंड स्थित ग्राम सभा चुयरानी के धरगड़ा तोक में मंगलवार सुबह गुलदार के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है।
मृतक की पहचान धरगड़ा तोक, चुयरानी निवासी कल्याण सिंह अधिकारी के पुत्र देव सिंह अधिकारी के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, देव सिंह सुबह घर से कुछ दूरी पर शौच के लिए गए थे। इसी दौरान गुलदार ने अचानक उन पर हमला कर दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। देव सिंह अधिकारी अपने पीछे 9 और 10 वर्ष के दो नाबालिग बेटों को छोड़ गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और बताया कि पिछले एक महीने के भीतर क्षेत्र में गुलदार के हमले से दूसरी मौत है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सोमवार शाम को गुलदार ने मृतक की पत्नी पर भी हमला करने का प्रयास किया था।
ग्रामीणों ने क्षेत्र में वन विभाग की गश्त बढ़ाने और सुरक्षा उपायों को तत्काल लागू करने की भी मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
सूचना मिलने पर काली कुमाऊं रेंज के वन दरोगा प्रकाश गिरी गोस्वामी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को नरभक्षी घोषित कर उसे मार गिराने की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी



