चंपावत, 9 दिसंबर (हि.स.)। टनकपुर-लोहाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार दोपहर मादली के समीप एक बड़ा हादसा टल गया। चम्पावत फायर ब्रिगेड का एक जवान शराब के नशे में धुत होकर एक रोडवेज बस को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार सवार तीन लोग घायल हो गए जबकि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वैगन-आर कार (संख्या यूके- 01 7 एफ- 8598) टनकपुर से लोहाघाट की ओर जा रही थी। कार में तीन व्यक्ति सवार थे और तीनों ही शराब के नशे में थे। मादली के पास चालक ने अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया और सामने से ऋषिकेश की ओर जा रही लोहाघाट डिपो की रोडवेज बस से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटना में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कार में सवार दो अन्य लोग भी चोटिल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल चम्पावत में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि कार से शराब की बोतलें और मीट भी बरामद हुआ है।
स्थानीय लोगों ने इस घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि एक ओर पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर फायर ब्रिगेड का एक जवान खुद शराब के नशे में लापरवाही से वाहन चलाकर लोगों की जान जोखिम में डाल रहा है। ग्रामीणों ने संबंधित फायरकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी



