संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने पर यूक्रेनी महिला के शव का मेडिकल बोर्ड से कराया गया पोस्टमार्टम

जोधपुर, 09 दिसम्बर (हि.स.)। भारत भ्रमण पर आई यूक्रेन की एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने पर आज मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। उसकी जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सेक्टर 21 में मौत हो गई थी। इसके पहले दूतावास की तरफ से दस्तोवजी प्रक्रिया को पूरी की गई। महिला के शव का जोधपुर में ही अंतिम संस्कार करवाए जाने की संभावना है।

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानाधिकारी ईश्चरचंद पारीक ने बताया कि यूक्रेन की रहने वाली 58 साल की केटेरायाना हरयोटेक्डा भारत भ्रमण पर आई थी। वह 3 दिसम्बर को मुंबई आयी थी। बाद में 4 दिसम्बर को अपने एक परिचित चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 19 निवासी जितेंद्र गहलोत के साथ जोधपुर आई। उसने इस यूकेनी महिला को अपने एक अन्य मित्र सेक्टर 21 निवासी गौरव मिश्रा के यहां पर रूकवाया था। वह पहले भी दो तीन बार जोधपुर आ चुकी थी।

शनिवार की सुबह केटेरायाना हरयोटेक्डा वहां पर सो गई, मगर दस बजे तक नहीं उठी। इस पर उसे संभाला, तो वह अचेत मिली। इस पर उसे अस्पताल ले जाया गया। थानाधिकारी ईश्वरचंद पारिक ने बताया कि यूक्रेन की इस महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था।-------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश