वाराणसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता सूची में त्रुटियां - सुधीर मिश्रा
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
वाराणसी, 09 दिसम्बर (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुधीर मिश्रा ने बताया कि वाराणसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची के प्रकाशन के पश्चात् जब कार्यकर्ताओं ने अपना नाम खोजना चाहा तो प्रयास के बाद भी नाम नहीं मिल रहे थे। बाद में पता चला कि बंगाली टोला में जमा फार्म कहीं और चला गया है तो गोपी राधा में जमा फार्म का नाम विपिन बिहारी में चला गया है। इतनी बड़ी लापरवाही सामने आई है।
सुधीर मिश्रा ने बताया कि इतनी घोर लापरवाही तब है, जब इस चुनाव के मतदाता सूची बनवाने की जिम्मेदारी कमिश्नर, जिलाधिकारी, एसडीएम के साथ दर्जनों राजपत्रित अधिकारी और सैकड़ों कर्मचारियों के साथ महीनों से लगे हैं। अभी भी समय है, इसमें सुधार की आवश्यकता है। जिन मतदान केंद्रों पर फार्म आवेदक ने जमा किया है, वहीं उनके नाम आने चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र



