जयपुर, 9 दिसंबर (हि.स.)। नगर निगम जयपुर की पशु प्रबंधन शाखा ने मंगलवार को मानसरोवर जोन क्षेत्र में बेसहारा एवं निराश्रित गौवंश को लेकर व्यापक स्तर पर अभियान चलाया। उपायुक्त सीमा शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम डॉ. योगेश शर्मा एवं डॉ. राकेश कलोरिया ने पूरे क्षेत्र में सघन निरीक्षण कर कार्रवाई को अंजाम दिया।
अभियान के दौरान सड़कों, गलियों और आवासीय इलाकों में घूम रहे 25 बेसहारा गौवंश को रेस्क्यू कर हिंगोनिया गौ-पुनर्वास केंद्र भेजा गया। टीम ने मौके पर मौजूद पशुओं की स्थिति की जांच की तथा परिवहन प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा किया तथा सांगानेर जोन के प्रतापनगर क्षेत्र में संचालित 6 अवैध मीट की थडिय़ों को बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त कराया गया एवं शहर के हसनपुरा, शास्त्रीनगर, भट्टा बस्ती, जालुपुरा, जयसिंहपुरा खोर क्षेत्र में मंगलवार (अक्ता दिवस) को खुली पाई जाने पर 10 मीटकी दुकानों को अस्थाई सीज किया गया।
उपायुक्त सीमा शर्मा ने बताया कि आवासीय इलाकों और मुख्य सड़कों पर घूमते बेसहारा गौवंश न केवल यातायात बाधित करते हैं, बल्कि दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण भी बनते हैं। इसी को ध्यान में रखकर निगम द्वारा ऐसे क्षेत्रों में नियमित रूप से अभियान चलाया जा रहा है, जिससे शहर में यातायात सुचारू रहे और पशुओं की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश



