कायमगंज में विधायक व डीएम ने दिव्यांग बच्चों को बांटें उपकरण

फर्रुखाबाद,9 दिसंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी ने कायमगंज पहुंच परिषदीय विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरित किये। इस दौरान विधायक सुरभि भी मौजूद रहीं।

समग्र शिक्षा के अंतर्गत एलिम्को कानपुर के सहयोग से जनपद के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत विशिष्ट आवश्यकता वाले (दिव्यांग)बच्चों के लिए मंगलवार को उपस्कर/उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक कायमगंज सुरभि एवं जिलाधिलारी आशुतोष द्विवेदी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर 136 बच्चों को 878704 रूपये मूल्य के (ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, सीपीव्हीलचेयर, टीएलएमकिट, रोलैटर, ब्रेलकिट इत्यादि) उपकरण/उपस्कर वितरित किये।

यहां जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, एलिम्को के प्रतिनिधि, छात्र व उनके परिजन उपस्थिति रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar