हावड़ा–मुंबई मेल की जनरल बोगी से उठा धुआं, यात्रियों में दहशत

- चुनार स्टेशन पर तुरंत रोकी गई ट्रेन

मीरजापुर, 9 दिसंबर (हि.स.)। हावड़ा से मुंबई जा रही 12321 हावड़ा–मुंबई मेल में मंगलवार दोपहर अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब चुनार रेलवे स्टेशन से ट्रेन खुलते ही जनरल बोगी से धुआं उठता दिखाई दिया। धुआं देखते ही यात्री घबरा कर चिल्लाने लगे। स्थिति गंभीर होती देख ब्रेकवान में तैनात गार्ड ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत स्टेशन प्रशासन और लोको पायलट को सूचना दी। इसी बीच प्लेटफ़ॉर्म से आगे बढ़ चुकी ट्रेन को आपातकालीन रूप से रोककर वापस चुनार स्टेशन पर लाया गया।

जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची, स्टेशन अधीक्षक मेजर सिन्हा, सी एंड डब्ल्यू के नसीम अहमद, आरपीएफ के एसआई फतेह बहादुर यादव समेत कई विभागों के कर्मचारी मौके पर धमक पड़े। अग्निशमन यंत्रों की मदद से बोगी की जांच की गई। प्राथमिक जांच में न तो आग के कोई निशान मिले और न ही किसी तकनीकी खराबी की पुष्टि हो सकी। स्टाफ ने लाइटिंग सिस्टम और ब्रेक संयंत्र की भी पड़ताल की, पर कारण स्पष्ट नहीं हो सका।

यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रभावित बोगी के सभी यात्रियों को अन्य कोचों में शिफ्ट कराया गया। ट्रेन निर्धारित समय 11:05 के बजाय डेढ़ घंटे विलंब से 12:34 बजे चुनार पहुंची थी। घटना के बाद दोबारा जांच और कोच बदलने की प्रक्रिया में ट्रेन करीब 1:15 बजे आगे मुंबई के लिए रवाना हो सकी।

एनसीआर प्रयागराज के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि आगे छिवकी स्टेशन पर भी तकनीकी टीम ने बोगी की विस्तृत जांच की, लेकिन कोई खराबी नहीं मिली। यात्रियों को आश्वस्त किया गया कि रेल यात्रा पूरी तरह सुरक्षित है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा