रोजगार सेवक 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने दबोचा

मीरजापुर, 09 दिसम्बर (हि.स.)। राजगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को एंटी करप्शन की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुंदरुफ ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित रोजगार सेवक शिव शंकर को टीम ने बघौड़ा स्थित यादव ढाबा के पास से पकड़कर राजगढ़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

कुंदरुफ गांव के ग्राम प्रधान पति उमेश कुमार ने एंटी करप्शन विभाग को शिकायत दी थी कि पंचायत में पशु गौशाला निर्माण से जुड़े गिट्टी, बालू, सरिया आदि मटेरियल का एमबी (मेजरमेंट बुक) पास कराने के नाम पर रोजगार सेवक 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत की सत्यता जांचने के बाद टीम ने जाल बिछाया।

मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे आरोपित रोजगार सेवक यादव ढाबा के पास ग्राम प्रधान की इंडिगो कार में पैसा ले रहा था। इसी दौरान एंटी करप्शन की टीम मौके पर पहुंच गई और शिव शंकर को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद टीम आरोपित को राजगढ़ थाने ले आई, जहां भ्रष्‍टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही है। कार्रवाई के दौरान निरीक्षक अनिल चौरसिया, पतीराम यादव, दिग्विजय तिवारी, अशोक कुमार सिंह सहित पुलिसकर्मियों की टीम मौजूद रही।

राजगढ़ थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने बताया कि एंटी करप्शन टीम द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा