फिरोजाबाद, 9 दिसंबर (हि.स.)। थाना रसूलपुर पुलिस टीम व एएनटीएफ यूनिट आगरा जोन ने मंगलवार को संयुक्त रूप से मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध बडी कार्यवाही की है। टीम ने तस्करों की 01 करोड 60 लाख की चल सम्पत्ति को फ्रीज किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत थाना रसूलपुर पुलिस टीम व एएनटीएफ टीम ने 1 अगस्त 2025 को ट्रक में छुपाकर ले जाए जा रहे 120 किलोग्राम अफीम डोडा पोस्ट (मादक पदार्थ) सहित दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। जिसमें गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना रसूलपुर पर मुकदमा दर्ज किया था।
थाना रसूलपुर पुलिस टीम व एएनटीएफ टीम ने कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर मुसलम खान व असलम खान पुत्रगण अब्दुल हई निवासी ग्राम डाडका थाना होडल जिला पलवल हरियाणा की मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित चल-अचल सम्पत्तियों को चिन्हित कराकर काम्पीटैंट अथारिटी एण्ड एडमिनिस्ट्रेटर सफीमा (एफओपी) एक्ट एण्ड एनडीपीएस एक्ट दिल्ली से प्रभावी पैरवी कराकर 01 करोड 60 लाख की सम्पत्तियों जिसमें 05 ट्रक व एक बाेलेरो गाडी को फ्रीज कराया है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में उमेश पवार पुलिस उपाधीक्षक आपरेशनल यूनिट आगरा जोन आगरा, हरवेन्द्र मिश्रा प्रभारी निरीक्षक आपरेशनल यूनिट आगरा जोन आगरा, गौरव शर्मा उपनिरीक्षक आपरेशनल यूनिट आगरा जोन आगरा, उपनिरीक्षक विमल कुमार व हाकिम सिंह थाना रसूलपुर है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़



