फतेहाबाद पुलिस ने फाजिल्का से पकड़ा ठग:कॉल करके दिया निवेश का लालच; डराने-धमकाने का आरोप, अलग-अलग नंबर करता था यूज

फतेहाबाद शहर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी और निवेश के प्रलोभन देने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पंजाब के फाजिल्का जिले के खुबान निवासी काला सिंह उर्फ काली के रूप में हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा गया है। कॉल करके दिया निवेश का लालच शहर थाना प्रभारी सुरेंद्रा ने बताया कि गुरुनानकपुरा मोहल्ला निवासी शिकायतकर्ता जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी ने शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी अलग-अलग नंबरों से मोबाइल और वॉट्सऐप कॉल करके अलग-अलग नामों का परिचय दे रहा था। उसने निवेश करने का लालच देकर शिकायतकर्ता को धोखा देने की कोशिश की और लगातार डराने-धमकाने का प्रयास किया। आरोपी पर 14 नवंबर को किया था केस दर्ज पुलिस ने शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी काला सिंह उर्फ काली को गिरफ्तार किया। इस मामले में आरोपी के खिलाफ 14 नवंबर को बीएनएस की धारा 318(4), 62 के तहत सिटी थाना फतेहाबाद में केस दर्ज किया गया था।