करनाल में शादी का झांसा देकर यौन शोषण:कई बार जबरन गर्भपात का आरोप,रोहतक की मां सहित 3 पर मामला दर्ज
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
करनाल जिला के मुनक थाना क्षेत्र में एक विवाहित महिला ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर रेप के आरोप लगाए है। महिला ने अपने पति के अत्याचारों से तंग आकर एक युवक के साथ रहने का फैसला किया था, लेकिन उस युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ बार-बार शारिरीक सम्बन्ध बनाए। महिला का आरोप है कि युवक व उसकी मां ने हर बार उसे गर्भवती होने पर गर्भपात की दवाई खिलाई और जबरन गर्भपात करवाया। करीब एक साल तक अलग-अलग शहरों में रखने के बाद युवक ने उससे बातचीत तक बंद कर दी और उसके परिवार ने उसे घर में घुसने तक नहीं दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला महिला थाना रोहतक को ट्रांसफर कर दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अब तथ्यों की जांच कर रही है। पति की जुए की लत से परेशान महिला को मिले नए दोस्त, बनने लगा भरोसा जींद जिले की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पति जुआरी और आवारा किस्म का व्यक्ति है। जुए की लत के कारण पति ने 4 एकड़ जमीन और अन्य प्रॉपर्टी बेच दी। इसी दौरान जिला करनाल के बल्ला गांव के आरोपी युवक व जींद की एक लड़की से जान-पहचान हुई। लड़की अक्सर आरोपी को उसके घर लेकर आती थी। आरोपी ने पीड़िता की परेशानी को समझते हुए उसे पति के खिलाफ भड़काना शुरू किया और खुद उसे खुशहाल जिंदगी देने का भरोसा दिया। माता से भी करवाई बात, कहा- कमल के साथ रहने लग जाओ आरोपी ने पीड़िता को बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है और घर में सिर्फ उसकी मां रहती है। पीड़िता ने कहा कि पहले उसके माता-पिता से बात करवाओ। आरोपी युवक ने उसकी अपनी मां से बात करवाई। मां ने भी शादी का भरोसा दिलाते हुए कहा कि अगर वह बेटे को पसंद करती है तो उसके साथ रहने लगे। इसी भरोसे पर 11 नवंबर 2024 को पीड़िता अपने दो बच्चों (7 वर्ष) और (4 वर्ष) को छोड़कर आरोपी के साथ रोहतक चली गई। तलाक न होने का बहाना, मर्जी के खिलाफ सम्बन्ध बनाए जाने का आरोप रोहतक पहुंचने पर जब पीडिता ने शादी की बात कही तो आरोपी ने कहा कि तलाक न होने तक शादी नहीं हो सकती। पीड़िता ने स्पष्ट कहा कि बिना शादी वह शारिरीक सम्बन्ध नहीं बनाएगी। आरोप है कि इसके बावजूद युवक ने जबरन सम्बन्ध बनाए और वह गर्भवती हो गई। जब आरोपी व उसकी मां को यह पता चला तो उन्होंने महिला को गर्भपात की दवाई दी और उसकी मर्जी के खिलाफ गर्भपात करवा दिया। गांव बल्ला में भी आरोप, कहा- युवक की इच्छा अनुसार सम्बन्ध बनाने पड़ेंगे बीती 22 अप्रैल को आरोपी युवक पीड़िता को गांव बल्ला लेकर आया। वहां पीड़िता ने शादी की बात उठाई तो युवक की मां ने कहा कि जब तक तलाक नहीं होगा शादी नहीं कर सकते। बल्कि पीड़िता ने दबाव बनाया कि युवक की इच्छा अनुसार शारिरीक संबंध बनाने पड़ेंगे। पीड़िता का आरोप है कि युवक ने गांव बल्ला में फिर उसके साथ बलात्कार किया और वह दोबारा गर्भवती हो गई। फिर से दवाई देकर उसका गर्भपात करवा दिया गया। पंचायत की धमकी पर वापस रोहतक ले गया; थाने में शिकायत, फिर भी शोषण जारी जब पीड़िता ने पंचायत करने की बात कही तो आरोपी उसे बीती 30 अप्रैल को फिर रोहतक ले गया। वहां पीड़िता ने थाने में शिकायत दी। पुलिस पहुंची तो युवक ने लिखित में शादी का वादा किया। पीड़िता के अनुसार इसके बाद भी युवक ने जबरन सम्बन्ध बनाए और हर बार गर्भपात करवाया। दप्पर मोहाली तक ले गया, वहां भी शादी नहीं की, शोषण जारी अगस्त 2025 में युवक उसे दप्पर, मोहाली (पंजाब) ले गया। वहां भी उसने न तो शादी की और न ही खर्चा दिया, बल्कि मर्जी के विरुद्ध सम्बन्ध बनाता रहा और गर्भपात करवाता रहा। पीड़िता का आरोप है कि पिछले दो महीनों से न तो कमल खर्चा दे रहा है और न ही बात करता है। गांव बल्ला में युवक की मां व उसके भाई ने उसे रहने नहीं दिया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस से मांग की है कि विवाह का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले गांव बल्ला के कमल, साथ देने वाली उसकी मां सुनीता और धमकी देने वाले भाई के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने दर्ज की जीरो एफआईआर, महिला थाना रोहतक में होगी जांच जिला पुलिस अधीक्षक करनाल को दी शिकायत पर थाना मुनक में जांच शुरू हुई। एएसआई रीता ने परिवाद का अवलोकन कर पाया कि घटनास्थल रोहतक है, इसलिए 8 दिसंबर को जीरो एफआईआर थाना मुनक करनाल में दर्ज कर फाइल महिला थाना रोहतक भेज दी गई है। आगे की जांच वहीं होगी।



