हरियाणा डीजीपी कपूर को हटा सकती सरकार:UPSC ने पैनल वापस भेजा, कहा-पोस्ट खाली नहीं; IPS सुसाइड में नाम आने से छुट्टी पर थे
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर की दो माह की छुट्टी 14 दिसंबर को समाप्त हो रही है। हालांकि उनके लिए फिलहाल कोई पद खाली न होने के कारण सरकार उन्हें हटाने के विकल्प पर विचार कर सकती है। यूपीएससी ने भी सरकार द्वारा भेजा गया डीजीपी पैनल यह कहते हुए वापस लौटा दिया है कि वर्तमान में डीजीपी का पद खाली नहीं है। बता दें कि आईपीएस वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में नाम सामने आने के बाद शत्रुजीत कपूर छुट्टी पर हैं। उनकी अनुपस्थिति में डीजी रैंक के आईपीएस ओपी सिंह को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। ओपी सिंह 31 दिसंबर को रिटायर होंगे, ऐसे में प्रदेश में नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया आगे बढ़ने की संभावना है। इधर, यूपीएससी ने पैनल वापस भेजते हुए कहा है कि पुलिस सुधारों पर सर्वोच्च न्यायालय (SC) के फैसले के अनुसार, राज्य सरकार को आयोग को रिक्ति की प्रत्याशा में अपना प्रस्ताव भेजना आवश्यक है। हालांकि, शत्रुजीत कपूर केवल छुट्टी पर हैं और किसी भी समय राज्य के डीजीपी के पद पर वापस आ सकते हैं। अब जानिए कहां एडजस्ट हो सकते हैं कपूर अब सरकार को तय करना है कि उन्हें कहां लगाया जाए। उन्हें फिर डीजीपी के पद पर नियुक्ति दी जाएगी या फिर अन्य जगह लगाया जाएगा, क्योंकि यदि सरकार दोबारा पैनल भेजती है, तो पहले डीजीपी कपूर को लेकर सरकार को फैसला लेना होगा। चर्चा है कि वे पहले भी पावर डिपार्टमेंट में सीएमडी रहे हैं। ऐसे में उन्हें पावर डिपार्टमेंट का एसीएस लगाया जा सकता है। इसके अलावा हाल ही में केंद्र में ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट में डीजी का पद रिक्त हुआ है। वे केंद्र के इम्पैनलमेंट में पहले से हैं। ऐसे में वह विकल्प भी उनके लिए खुला है। IPS सुसाइड केस में नाम आने से छुट्टी पर भेजा आईजी वाई पूरन कुमार ने अक्टूबर में सुसाइड कर लिया था। सुसाइड नोट में डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर व अन्य एक दर्जन से ज्यादा अफसरों के नाम थे। परिवार व समाज के लोगों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। चंडीगढ़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इसके बाद डीजीपी कपूर को दो माह की छुट्टी पर भेजा गया। सरकार ने ओपी सिंह को कार्यवाहक डीजीपी लगाया है। सिंघल और मित्तल में से बन सकते हैं डीजीपी नए डीजीपी को लेकर पैनल में पांच नाम ही रहेंगे। इनमें शत्रुजीत कपूर, एसके जैन, अजय सिंघल, आलोक मित्तल और अरशिंद्र सिंह चावला का नाम शामिल रहेगा। इनमें अजय सिंघल और आलोक मित्तल में से किसी एक को डीजीपी बनाया जा सकता है। कुछ दिन पहले ही इनके तबादले भी हुए हैं। ऐसे में सरकार ने फैसला लिया कि राज्य में नए डीजीपी की नियुक्ति की जाए।



