हरियाणा को मिले 6 नए IAS:इनमें 4 आउटसाइडर, शिवानी पंचाल, विवेक यादव को गृह कैडर मिला

हरियाणा को 6 नए IAS अधिकारी मिल गए हैं। UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2024-25 का परिणाम इसी साल अप्रैल में जारी किया था, जिसके आधार पर इन अधिकारियों को हरियाणा कैडर अलॉट किया गया है। खास बात यह है कि इनमें से दो उम्मीदवार हरियाणा के रहने वाले हैं, जबकि बाकी चार उम्मीदवार दूसरे राज्यों से हैं, जिन्हें नियमों के तहत हरियाणा कैडर मिला है। इसकी आधिकारिक जानकारी केंद्र सरकार ने हरियाणा समेत सभी संबंधित राज्यों को भेज दी है। हम ये खबर लगातार अपडेट कर रहे हैं...