हरियाणा पुलिस पर पथराव, VIDEO:नूंह में लाठी-डंडे लेकर दौड़ाया, जान बचा भागी टीम, साइबर ठग भी छुड़ाया; 4 पुलिस कर्मी घायल
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
हरियाणा के नूंह जिले के गांव अमीनाबाद में पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। यह एरिया के राजस्थान सीमा पर बसे पुन्हाना खंड का है। यहां पुलिस साइबर ठगी के आरोपी को पकड़ने गई थी। पुलिस ने जैसे ही आरोपी को पकड़ा, वैसे ही ग्रामीणों ने अचानक पथराव कर दिया। पुलिस टीम किसी तरह वहां से बचाव करते हुए निकली। मगर, ग्रामीणों ने पीछा करते हुए पथराव जारी रखा और आरोपी को छुड़ा लिया। हालात बेकाबू होते देख पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। इस पथराव में चार पुलिस कर्मचारी घायल हो गए। इसके बाद टीम किसी तरह वहां से निकली। घायल पुलिसकर्मियों को तुरन्त सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। इस पथराव में गांव के ही कुछ लोगों को भी चोटें आई हैं। पुलिस पर हमले का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया, जो आज सामने आया है।अमीनाबाद गांव में यह एक माह के भीतर पुलिस पर हमला होने की दूसरी घटना है। ठगी के आरोपी को पकड़ने गई थी पुलिस जानकारी के मुताबिक सीआईए टीम लोकेशन के आधार पर साइबर ठगी के मामले में आरोपी रियाज पुत्र रफीक की तलाश कर रही थी। सोमवार की देर शाम उसकी लोकेशन अमीनाबाद गांव में ट्रेस होने पर टीम वहां पहुंची। टीम ने रियाज को पकड़ लिया। इस पर रियाज ने शोर मचा दिया। ग्रामीण भड़के, पुलिस टीम पर पथराव किया रियाज के शोर मचाते हुए उसके परिवार और अन्य ग्रामीण भीड़ गए। उन्होंने रियाज को पुलिस से छुड़ाने की कोशिश की। मगर, पुलिस कर्मी उसे लेकर जाने लगे। इस पर ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस टीम किसी तरह रियाज को लेकर वहां से निकली। मगर, ग्रामीणों ने पीछा कर पथराव जारी रखा। आरोपी को छुड़ाया, हमले में पुलिस कर्मी घायल लगातार पथराव होते देख पुलिस टीम ने लोकल थाने को सूचना दी। मगर, टीम के आने से पहले ही ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर आरोपी रियाज को भी छुड़ा लिया। हमले के दौरान हालात बेकाबू होते देख पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। पथराव में चार पुलिस कर्मी घायल हो गए। बिछोर थाना पुलिस कर रही मामले की जांच घटना के बाद पुलिस विभाग की ओर से आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से परहेज किया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच बिछोर थाना पुलिस कर रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि हमले के दौरान क्या स्थिति बनी, यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। अमीनाबाद में पहले भी हो चुका पुलिस पर हमला अमीनाबाद गांव में यह एक माह के भीतर पुलिस पर हमला होने की दूसरी घटना है। इससे पहले भी पुलिस टीम पर हमला हुआ था, लेकिन उस मामले को एक स्थानीय सफेदपोश नेता के हस्तक्षेप से समझौते के जरिए निपटा दिया गया था। लगातार हो रही ऐसी घटनाएं न केवल पुलिस की कार्रवाई पर बल्कि स्थानीय कानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।



