HPSC भर्ती विवाद, बड़े आंदोलन​​​​​​​ की तैयार में कैंडिडेट्स:आज रोहतक से शुरुआत करेंगे; बोले-असिस्टेंट प्रोफेसर के 2143 में से सिर्फ 151 पास हुए

हरियाणा में कॉलेज कैडर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में फेल हुए कैंडिडेट अब बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं। आंदोलन की शुरुआत प्रदर्शन से होगी। आज रोहतक में एमडीयू गेट पर प्रदर्शन किया जाएगा, जबकि 11 दिसंबर को पंचकूला में भी प्रदर्शन होगा। हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) द्वारा इंग्लिश विषय की इस भर्ती में कुल 2143 कैंडिडेट्स में से केवल 151 ही पास हुए हैं, जबकि भर्ती के लिए 613 पद निर्धारित हैं। कैंडिडेट के 10 प्रतिशत और पदों के 25 प्रतिशत युवा भी क्वालिफाई नहीं होने पर अब इसके पैटर्न पर सवाल उठाए जा रहे हैं। HPSC ने सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट में 35 प्रतिशत अंक का क्राइटेरिया बनाया है, जिसका युवा अब विरोध कर रहे हैं। पंचकूला में होगा विरोध प्रदर्शन आंदोलन का नेतृत्व कर रहे जसमिंद्र ने बताया कि हरियाणा लोक सेवा आयोग मुख्यालय पंचकूला के सामने युवा 11 दिसंबर को प्रदर्शन करेंगे। उसके बाद 15 दिसंबर से यहां पर भूख हड़ताल शुरू करने की रणनीति भी बनाई गई है। आंदोलन की शुरुआत में आज एमडीयू गेट नंबर 2 पर प्रदर्शन किया जा रहा है। पंचकूला में प्रदर्शन कर चुके कैंडिडेट इंग्लिश विषय की कॉलेज कैडर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में फेल हुए कैंडिडेट पंचकूला में 5 दिसंबर को प्रदर्शन कर चुके हैं। तब आयोग सचिव के द्वारा उन्हें कहा गया था कि लिखित समस्या देकर जाइए, अगर कमेटी को ठीक लगा तो उस पर विचार किया जाएगा। जिसके बाद विपक्ष ने भी इसे मुद्दा बनाया है। भूपेंद्र हुड्‌डा भी उठा चुके मुद्दा नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने 2 दिन पहले ही यह मुद्दा उठाते हुए कहा था कि बीजेपी नौकरियों में आरक्षण को भी खत्म कर रही है। क्योंकि इस भर्ती में BC-A उम्मीदवारों के लिए 60 सीटें थी, लेकिन सिर्फ 6 का ही चयन किया गया। इसी तरह BC-B के लिए 36 सीटें आरक्षित थी, लेकिन सिर्फ 3 का चयन किया गया। EWS के लिए भी 60 सीटें थी, लेकिन चयन मात्र 6 लोगों का हुआ है।​​​​​​​