हरियाणा पुलिस की एक दिन में 826 ठिकानों पर रेड:दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर, यमुनानगर में साधु बना बदमाश पकड़ा

हरियाणा पुलिस का राज्यव्यापी विशेष अभियान ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ अपराध और अपराधियों पर कड़ा प्रहार रही है। 6 दिसंबर 2025 को पूरे राज्य में 826 चिन्हित हॉटस्पॉट्स पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। पुलिस ने कानून की गिरफ्त से दूर भाग रहे 40 फरार हिंसक अपराधियों (Fugitive Violent Criminals) को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की, जो पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बने हुए थे। इसके साथ ही, अन्य राज्यों के साथ तालमेल बढ़ाते हुए हरियाणा पुलिस ने 158 इंटेलिजेंस रिपोर्ट साझा कीं, जिससे अंतरराज्यीय अपराध नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिली। 7 कट्टे और पिस्टल भी ज़ब्त नशामुक्त हरियाणा की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने इस एक दिन के अभियान में नशे के सौदागरों पर भी भारी चोट की है। पुलिस ने 1,90,030 नकद , 4500 नशीली गोलियां और कैप्सूल जब्त कर नशे की एक बड़ी खेप को समाज तक पहुंचने से रोक दिया। शराब तस्करों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3491 अवैध शराब, 120 बोतल अंग्रेजी शराब, 43 बोतल विदेशी अवैध शराब और 74 बोतल बीयर बरामद की। इसके अलावा पुलिस ने सवा किलो गांजा, 7 किलो चूरा पोस्त, स्मैक और हेरोइन जैसे मादक पदार्थ भी जब्त किए हैं साधु के वेश में छिपा बदमाश गिरफ्तार यमुनानगर पुलिस की टीम ने एक दशक पुराने हत्या के मामले में फरार चल रहे 5 हजार रुपये के इनामी बदमाश अभिषेक उर्फ सन्नी को गिरफ्तार किया है। यह मामला वर्ष 2013 का है, जब आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मोहित राणा नामक युवक की बड़ी बेरहमी से गाड़ी के पीछे बांधकर और घसीटकर हत्या कर दी थी। इस जघन्य हत्याकांड में शामिल 13 अन्य दोषियों को अदालत पहले ही आजीवन कारावास की सजा सुना चुकी है, लेकिन अभिषेक पिछले 11 सालों से पुलिस को चकमा दे रहा था। दिल्ली में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा साइबर अपराध पर कड़ा प्रहार करते हुए फरीदाबाद की साइबर थाना बल्लभगढ़ टीम ने दिल्ली के विकास नगर, नांगलोई में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से दो महिलाओं समेत कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो लोगों को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर ठगी करते थे। यह कार्रवाई सेक्टर 64 निवासी एक पीड़ित की शिकायत पर की गई, जिसके क्रेडिट कार्ड से OTP हासिल कर 53,753 रुपये उड़ा लिए गए थे। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी लोकेश और राजेंद्र ने पार्टनरशिप में यह फर्जी सेंटर खोला था, जहां तरुण सुपरवाइजर था और कोमल व आदित्य नाम की युवतियां कॉलर का काम करती थीं। 38 लाख की ठगी, दिल्ली से आरोपी काबू साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर 38,54,000 रुपये की ठगी करने वाले गिरोह पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने दिल्ली के हरकिशन नगर से आरोपी धर्मेंद्र (55) को गिरफ्तार किया है। बी.कॉम पास धर्मेंद्र ने अपना बैंक खाता ठगों को उपलब्ध कराया था, जिसमें ठगी के 10 लाख रुपये आए थे। आरोपी को न्यायालय से 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।