केंद्रीय GST सुपरिटेंडेंट ₹2.50 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार:GST नंबर सक्रिय करने के बदले रिश्वत मांगी, बहादुरगढ़ कार्यालय में तैनात, गुरुग्राम से पकड़ा

हरियाणा राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (SV ACB) ने केंद्रीय GST विभाग के एक सुपरिंटेंडेंट को ₹2.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया। झज्जर के बहादुरगढ़ केंद्रीय GST ऑफिस में बतौर सुपरिटेंडेंट तैनात भारत मीणा ने शिकायतकर्ता की फर्म का GST नंबर सक्रिय करने के बदले ₹2.50 लाख की अवैध मांग कर रहा था। शिकायत की पुष्टि होने के बाद ब्यूरो ने तुरंत कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की। सुनियोजित ट्रैप के तहत आरोपी को गुरुग्राम के बड़ा भईया चौक, गांव बसई से रिश्वत की राशि सहित रंगे हाथ काबू किया गया। 7 दिनों तक की निगरानी रोहतक टीम मामले में 7 दिनों से इस मामले की लगातार निगरानी कर रही थी, जिसके बाद आज सुनियोजित ट्रैप बिछाकर आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक जांच में कुछ और अधिकारियों की संलिप्तता की संभावना सामने आई है। ब्यूरो ने स्पष्ट किया है कि जांच के दौरान जिन भी अधिकारियों या कर्मचारियों के नाम सामने आएंगे, उनके विरुद्ध भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कानूनी कार्रवाई और आगे की जांच आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बरामद राशि को सील कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए सुरक्षित किया गया है। प्रारंभिक जांच में कई अहम पहलू सामने आए हैं, जिनकी गहन जांच जारी है। ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति और जनता से अपील एसीबी प्रमुख IPS अजय सिंघल ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत ऐसी सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा रिश्वतखोरी को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो सूचना ब्यूरो के टोल फ्री नम्बर 1800-180-2022 व 1064 पर देना सुनिश्चित करें।