पंचकूला में नाबालिग को ब्लैकमेल करके किया यौन शोषण:आरोपी गिरफ्तार, पंजाब का रहने वाला है परिवार, फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
पंचकूला जिले में पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के यौन शोषण और उसे ब्लैकमेल करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है। किशोरी का भी पुलिस ने मेडिकल परीक्षण करवाया है। चंडी मंदिर थाने में 5 दिसंबर को पीड़िता की मां द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में महिला ने बताया कि वे परिवार के साथ पंचकूला में रहते है और उसके पति के दोस्त के बेटे ने उनकी अनुपस्थिति का फायदा उठाते हुए जून से सितंबर माह के बीच उनकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ कथित तौर पर विश्वासघात कर यौन शोषण किया। घटना के समय पीड़िता की आयु 17 वर्ष थी। हालांकि शिकायत दर्ज होने तक वह 18 वर्ष की हो चुकी है। फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी शिकायत के अनुसार आरोपी ने पीड़िता के निजी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी थी, जिसके डर से किशोरी इतने समय तक चुप रही। यह स्थिति तब सामने आई जब लड़की की तबीयत खराब हुई और उसने अपनी मां को इस बारे में बताया। यह भी सामने आया है कि पीड़िता और आरोपी दोनों के परिवार मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं। पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज : डीसीपी डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने बताया कि शिकायत के आधार पर तुरंत पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के साथ-साथ धारा 351(3) और 77 के तहत मामला दर्ज किया गया। जिसमें मामले की जांच कर रही महिला एएसआई निर्दोष ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शिकायत दर्ज होने के मात्र 3 दिन के अंदर आरोपी को पंचकूला से गिरफ्तार कर लिया। किशोरी का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है। पीड़िता की काउंसलिंग करवाई जा रही है।



