नगर निगम चुनाव 2026: पंचकूला में वार्डबंदी पूरी:एडहॉक कमेटी के सदस्यों हुई बैठक, वार्डबंदी पूरी करने वाला पहला जिला बना पंचकूला
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
हरियाणा के 3 नगर निगम चुनावों को लेकर वार्डबंदी कार्य चल रहा है। पंचकूला नगर निगम की वार्ड बंदी कार्य आज पूरा हो गया है। पंचकूला पहला जिला बन गया है, जहां पर वार्डबंदी का कार्य पूरा हुआ है। पंचकूला में वार्डबंदी को लेकर आज अंतिम बैठक डीसी कैंप ऑफिस में हुई। जिसमें संयुक्त आयुक्त गौरव चौहान ने वोटरों के आधार पर नगर निगम पंचकूला के 20 वार्डों के परिसीमन के डाटा का कार्य पूरा कर प्रस्तुत किया। बैठक के दौरान एडहाॅक कमेटी के सभी सदस्यों ने वार्डों के परिसीमन पर हस्ताक्षर किए। पंचकूला वार्डबंदी का कार्य सम्पन करने वाला पहला जिला बन गया है। मीटिंग में एडहाॅक कमेटी के सदस्य मेयर कुलभूषण गोयल, पार्षद जय कौशिक, ऋतु गोयल, सोनू बिडला, गौतम प्रसाद, राजेश कुमार मौजूद रहे। शहर के किस वार्ड मेंं कौन एरिया सरकार को भेजी जाएगी रिपोर्ट : डीसी पंचकूला डीसी सतपाल शर्मा ने बताया कि पंचकूला में 20 वार्ड हैं और आने वाले समय में नगर निगम के आम चुनाव 2026 प्रस्तावित हैं। वार्डबंदी के इस कार्य को आज नगर निगम के अधिकारियों द्वारा पूरा कर लिया गया है। अब वार्डों के परिसीमन की यह रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी। उन्होने बताया कि इसके उपरांत दावे व अपत्ति लिए जाएंगे। इसके बाद हरियाणा सरकार वार्डबंदी के आम चुनाव सफलतापूर्वक आयोजित करवाने बारे निर्णय करेगा।



