पंचकूला झुग्गी में चल रहा था जुआ:पुलिस की रेड में पकड़े 18 लोग, चार्ट पर लगा रहे थे पैसा, 66 हजार रुपए बरामद

पंचकूला पुलिस की सेक्टर-19 क्राइम ब्रांच टीम ने रेड कर जुआ खेलते हुए 19 लोगों को पकड़ा है। सभी के खिलाफ पंचकूला के सेक्टर-20 थाना में मामला दर्ज किया गया। आरोपियाें से 66 हजार रुपए बरामद हुए हैं। पंचकूला क्राइम ब्रांच-19 टीम के ASI रविन्द्र पाल ने बताया कि उनकी टीम गश्त पर तैनात थी। इसी दौरान सूचना मिली कि अभयपुर गांव में परशुराम अपने दोस्तों के साथ मिलकर मसकली जुआ खिला रहा है। टीम ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा तो वहां पर करीब 19 लोग मिले, जो एक चार्ट पर बने चित्र पर पैसा लगा रहे थे। परशुराम उन्हें एक का दस गुना देने की बात कह रहा था। चार्ट पर 12 चित्र बने थे, जिस पर वह पैसा लगवा रहा था। पुलिस ने चार्ट रखे पैसे एकत्रित किए तो 66070 रुपए बरामद हुए। ये लोग हुए गिरफ्तार मौली जागरां चंडीगढ़ निवासी परशुराम, राजीव कालोनी निवासी जोनी, अटावा निवासी संग्राम, मौली जागरां निवासी अजय, मोली काम्पलेक्स निवाीस प्रवीन, सेक्टर-56 निवासी गुरमीत, अभयपुर निवासी आशीष रावत, अभयपुर निवासी सुरेश, आशियाना काम्पलेक्स निवासी सुरेश व रविंद्र, अभयपुर निवासी अशोक, रामविलास गुप्ता, हरमिलाप नगर निवासी रामकिशन, सेक्टर-19 पंचकूला निवासी रजल कुमार, अभयपुर गांव निवासी अशोक कुमार, गांधी कालोनी निवासी श्रवण कुमार, मोली जागरां निवासी जितेंद्र रावत, अभयपुर निवासी धर्मेंद्र, विजय कुमार को मौके से गिरफ्तार किया गया। चल रही है जांच : ASI रवि पंचकूला सेक्टर- 20 थाना के जांच अधिकारी एएसआई रवि ने बताया क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा जुआ खेलते हुए 18 लोगों को पकड़ा गया है। जिनके खिलाफ BNS की धारा 3 (1), 4 हरियाणा सार्वजनिक जुआ निवारण अधिनियम 2025 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों से पूछताछ चल रही है।