रोहतक जाट सेवा संघ में टकराव:संरक्षक ने साजिश रचना बता चेयरमैन को हटाया; रणधीर बोले- ट्रस्ट डीड की रजिस्ट्री बेईमानी से करवा रखी
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
हरियाणा के रोहतक के गांव जसिया स्थित सर छोटूराम धाम में जाट सेवा संघ के संरक्षक यशपाल मलिक और चेयरमैन एडवोकेट रणधीर के बीच विवाद बढ़ गया है। मामला तीन दिन पहले यशपाल मलिक द्वारा मीटिंग कर रणधीर सिंह को चेयरमैन पद से हटाने के बाद से शुरू हुआ। छह दिसंबर को हुई इस मीटिंग में 23 में से 19 ट्रस्टी शामिल हुए, जिन्होंने सर्वसम्मति से चेयरमैन पद से एडवोकेट रणधीर को हटाकर गंगाराम श्योराण को चेयरमैन बना दिया। उधर, इसकी जानकारी मिलते ही एडवोकेट रणधीर ने इसका विरोध किया। कहा कि बिना आरोप लगाए, चार्जशीट पेश किए और बिना एजेंडा लाए, उन्हें पद से नहीं हटाया जा सकते। इसके अलावा भी रणधीर ने यशपाल पर कई गंभीर आरोप लगाए। इससे पहले भी दोनों के समर्थक 30 नवंबर को मनाए गए संघ के स्थापना दिवस समारोह में मंच पर ही भिड़ गए थे। समारोह में अभय चौटाला भी मौजूद थे। किसी तरह विवाद शांत कराया गया था। चौटाला ने उस वक्त कहा था कि किसी के बीच कोई विवाद है तो आपस में निपटा लें, बाहर खुले मंच पर इस प्रकार से विवाद करना सही नहीं है। 6 दिसंबर को यशपाल मलिक ने रणधीर को पद से हटाया था बीते 6 दिसंबर को जाट सेवा संघ के संरक्षक यशपाल मलिक ने मीटिंग की थी। इसमें 23 में से 19 ट्रस्टी शामिल हुए थे। चर्चा के बाद सर्वसम्मति से चेयरमैन पद से एडवोकेट रणधीर को हटाने की घोषणा की गई थी। उनके स्थान पर गंगाराम श्योराण को चेयरमैन बनाया की भी घोषणा की थी। इसका रणधीर एडवोकेट ने विरोध किया था। जाट सेवा संघ के संविधान में बदलाव करने की बात को लेकर शुरू हुए विवाद में अब लगातार आरोप-प्रत्यारोप लग रहे है। पहले जानिए रणधीर के आरोपों पर यशपाल ने क्या कहा... अब जानिए रणधीर मलिक ने क्या-क्या आरोप लगाए... बेईमानी से करवाई ट्रस्ट डीड की रजिस्ट्री एडवोकेट रणधीर ने यशपाल मलिक पर आरोप लगाया कि जाट सेवा संघ की ट्रस्ट डीड की रजिस्ट्री बेईमानी से करवा रखी है। निजी फायदे के लिए यशपाल मलिक स्वयं मालिक बना बैठा है। यशपाल मलिक ने ट्रस्ट डीड में शर्त लगा रखी है कि ट्रांसफर करने का अधिकार उन्हें प्राप्त है। ट्रस्ट डीड में 16 जून को कुछ बदलाव करवाया एडवोकेट रणधीर ने बताया कि ट्रस्ट डीड में 16 जून 2025 को कुछ बदलाव करवाया गया। इस शर्त को ट्रस्ट डीड से हटवाकर लिखवाया कि कोई भी ट्रस्ट की प्रोपर्टी को ट्रांसफर नहीं करवा सकता। रजिस्ट्रेशन के समय जिन शर्तों को होना चाहिए था, वह नहीं लगाई गई। यशपाल मलिक ने 8 साल तक इसका फायदा उठाया। गुपचुप मीटिंग की, कोई एजेंडा नहीं एडवोकेट रणधीर ने बताया कि यशपाल मलिक 6 दिसंबर को गुपचुप तरीके से मीटिंग करने आया था, जिसका कोई एजेंडा नहीं था। उन्हें पद से हटाने को लेकर कोई बात नहीं हुई। पद से हटाने के लिए पहले आरोप लगाकर चार्जशीट पेश करनी होती है और उसके बाद एजेंडा लाना होता है। लेकिन यशपाल मलिक की मीटिंग में ऐसा कुछ नहीं हुआ। ------------------------- ये खबर भी पढ़ें... अभय चौटाला के सामने मंच पर भिड़े जाटनेता, VIDEO:रोहतक में ट्रस्ट संविधान बदलाव की बात पर हंगामा, सर छोटूराम धाम स्थापना दिवस था हरियाणा के रोहतक में आयोजित सर छोटूराम धाम के 9वें स्थापना दिवस में इनेलो नेता अभय चौटाला के सामने ही मंच पर कुछ जाट नेता आपस में भिड़ गए। ये आयोजन गांव जसिया में था। जहां जाट सेवा संघ की तरफ से बनाए गए सर छोटूराम धाम के संविधान में फेरबदल करने की बात करने पर ही विवाद शुरू हुआ। (पूरी खबर पढ़ें)



